Monday, September 27, 2010

जन्माष्टमी पर "लल्ला" रोया

किसी मूर्ति से तरल पदार्थ निकलना आज आम बात हो चुकी हैकुछ समय पहले 'साईं बाबा' की मूर्ति से सफ़ेद तरल पदार्थ निकला था जिसे श्रद्धालुओं ने उनका आशीर्वाद स्वीकार कर प्रसाद के रूप में ग्रहण किया, तो वही जन्माष्टमी के पावन पर्व पर चित्रकूट स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में उनकी मूर्ति से तरल पदार्थ निकलाजिसे श्रद्धालुओं ने उनका रोना समझा क्युकी वह तरल पदार्थ उनकी आँखों से जो निकल रहा थाऐसे में आज जब देश और दुनिया तकनीकी की ओर कदम बढ़ा रहे है तब भी उन लोगो की भक्ति कहे या अंधविश्वास जो कि कृष्ण की प्रतिमा से पानी निकलना उनका रोना समझा जा रहा हैदेखा जाए तो श्रद्धालुओं का भगवन का रोना समझा जाना भी सही है, क्योंकि इस कलयुगी भरी दुनिया में हर कोई शख्स रो रहा है चाहे वो गरीब हो या अमीर, तो भगवन भी तो कभी कभी इंसान का ही रूप थे.....

No comments:

Post a Comment